सीतामढ़ी, जुलाई 16 -- परिहार/सोनबसा। भारत-नेपाल सीमा के सरहद पर अवस्थित परिहार विधानसभा कभी बाढ़ से तो कभी सूखा के चपटे में रहता है। इन दिनों विधानसभा के परिहार एवं सोनबरसा प्रखंड में भीषण जलसंकट की समस्या उत्पन्न है। जलसंकट के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगो की समस्या को देखते हुए परिहार विधायक गायत्री देवी की मानवीय पहल सामने आई है। विधायक द्वारा जलसंकट की समस्या को दूर करने के लिए विधानसभा अंतर्गत परिहार प्रखंड में 21 करोड़ 41 लाख 95 हजार एवं सोनबरसा प्रखंड में 13 करोड़ 70 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। विधायक ने कही कि वर्षा की कमी के कारण परिहार एवं सोनबरसा प्रखंड में चापाकल सूखने के बाद भीषण जलसंकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगों की इस समस्या को देखते हुए प्रशासन एवं सरकार के संयुक्त प्रयास से पीएचईडी विभाग के माध्यम से ...