सीतामढ़ी, मई 10 -- सीतामढ़ी। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को परिहार व सोनबरसा में बच्चों के दिव्यांगता की पहचान के लिए जांच शिविर आयोजित हुई। परिहार स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित जांच शिविर में कुल 67 बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया गया। इसमें मेडिकल टीम द्वारा 62 बच्चों का चयन दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए किया गया। जबकि जटिल दिव्यांगता वाले पांच बच्चों को विशेष जांच के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर किया गया। इसी तरह सोनबरसा स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित शिविर में 23 बच्चों की जांच हुई। इसमें 22 बच्चों का चयन कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया। जबकि एक बच्चा को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए तकनीकी कारणों से पेंडिंग रखा गया। शिविर में दिव्यंगता की जांच के बाद चिह्नित बच्चों को प्रमाण पत्र ऑन द स्पॉट प्रदान कि...