सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- परिहार। थाना क्षेत्र के जवाहर लाल नेहरू मेमोरीयल कॉलेज बराही के पीछे स्थित बगीचा के एक पेड़ से गले में फंदा लगा हुआ लटका शव मिला। शव को देखकर हत्या कर पेड़ से लटका देने की आशंका जतायी जा रही है। मृतका की पहचान मेहसौल थाना क्षेत्र के बसबरिया गांव निवासी मुन्ना सहनी की 25 वर्षीय पत्नी सोनी देवी के रूप में की गई है। कीचड़ के बीच बगीचा में पेड़ से लटका महिला का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। शव को देखकर तरह-तरह की आशंका जतायी जा रही है। बताया गया है कि मृतिका की मायके सुरसंड थाना क्षेत्र के करूणा गांव निवासी भाग्यनरायण मुखिया की पुत्री थी। जानकारी के अनुसार ग्रामीण के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। घटना की खबर मिलते ही सदर एसडीपीओ-टू आशीष आनंद, सुरसंड सर्किल इंस्पेक्टर परशुराम सिंह, परिहार था...