सीतामढ़ी, जून 18 -- सीतामढ़ी। परिहार थाना क्षेत्र के परिहार बाजार के समीप बीते चार दिन पूर्व एक बाइक डिक्की से 4.50 लाख रुपये चोरी करने की घटना में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। एएसपी सह सदर एसडीपीओ-टू आशीष आनंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कटिहार में छापेमारी कर चार लाख रुपये बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी एसपी कार्यालय से प्रेस बयान जारी कर दी गई। 13 जून को बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया निवासी रामवृक्ष महतो परिहार स्टेट बैंक से 4.60 लाख रुपये की निकासी करने के बाद दस हजार रुपये अपने पॉकेट में रख लिया और 4.50 लाख रुपये बाइक की डिक्की में रखकर परिहार बाजार पर रुककर सामान की खरीदारी करने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने उनकी बाइक की डिक्की तोड़कर 4.50 लाख रुपये चोरी कर ली। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से डिक्की तोड़कर र...