सीतामढ़ी, अक्टूबर 6 -- परिहार। अतिवृष्टि के कारण बेला थाना क्षेत्र के खैरबा मुसहरी टोला में रविवार सुबह जीतन सदा का फूस एवं मिट्टी का घर गिर गया। घर गिरने से उसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान जीतन सदा की पत्नी अनीता देवी(25) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है। थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने घटना की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी के दीवार में नमी आ गई थी। रविवार की सुबह अनीता घर में कुछ काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक घर भर-भरा कर गिर गया और अनीता उसमें दब गई। आननफानन में स्थानीय लोगों ने उसे घर से निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...