सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- सीतामढ़ी। परिहार थाना क्षेत्र के परिहार वार्ड चार में बुधवार की शाम खाना बनाने के दौरान गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया। गैस सिलेंडर में लीक के कारण अचानक आग लग गई। इससे घर में अफरातफरी मच गई। आग की लपटों में फंसे आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में आग से झुलसे बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचते ही अफरातफरी मच गयी। सभी को एंबुलेंश निकालकर आनन-फानन में इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने आग से झुलसे लोगों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए मरीजों को रेफर कर दिया। आग की चपेट में आए घायल की पहचान सुजीत कुमार, उनकी बहन सावित्री देवी, भतीजी नियंत्री कुमारी, सोनी कुमारी और...