अररिया, जुलाई 12 -- रानीगंज। एक संवाददाता। शुक्रवार को रानीगंज में पंचायत उप चुनाव के मतगणना में परिहारी पंचायत के क्षेत्र संख्या 12 से पंचायत समिति पद से मधुमाला कुमारी ने बाजी मारी। मधुमाला कुमारी को सर्वाधिक 930 मत मिले जबकि अनोखा कुमारी को 352 मत मिले। अंशु देवी को 312, और दामिनी कुमारी को 111 मत मिले। इस तरह मधुमाला कुमारी पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुई। मधुमाला कुमारी और अनोखा कुमारी के 578 मतों का हार जीत का अंतर रहा। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जीते पंसस को प्रमाण पत्र दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...