सीतामढ़ी, नवम्बर 15 -- परिहार। परिहार विधानसभा ने एक बार फिर इतिहास दोहराया है। अस्तित्व में आने के बाद से इस सीट पर जिसे भी जनता ने चुना, वह एक ही परिवार से रहा। पहले पति, फिर दो बार विधायक रही पत्नी ने अपनी जीत की हैट्रिक की लगाकर अपने परिवार का दबदबा कायम रखा है। भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक गायत्री देवी ने इस बार चुनाव जीतकर न सिर्फ हैट्रिक लगाई, बल्कि पति-पत्नी ने मिलकर परिहार पर चौथी बार कमल खिलाया है। गायत्री देवी ने भाजपा के परंपरागत वोट बैंक को मजबूत बनाए रखते हुए पूरे मुकाबले पर निर्णायक पकड़ बनाए रखी। त्रिकोणीय चुनावी जंग में राजद की उम्मीदवार स्मिता पूर्वे और निर्दलीय प्रत्याशी रितु जायसवाल को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया। शुरुआती रुझानों से लेकर अंतिम चरण तक मुकाबला गायत्री और रितु के इर्द-गिर्द...