वाराणसी, जून 23 -- वाराणसी। हवा का रुख नहीं बदलने से रविवार को अलर्ट के बाद भी मेघ नहीं बरसे। हालांकि मौसम विभाग की वेबसाइट आईएमडी ने सोमवार के लिए भी बारिश अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक प्रो.मनोज श्रीवास्तव के अनुसार रविवार को करीब 12 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पश्चिम की हवा चलने से दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ा। इस कारण सोनभद्र, मिर्जापुर और मध्य प्रदेश से सटे जिलों में बारिश हुई। उधर उत्तर-पश्चिम मानसून भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इस कारण बलिया, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर में हल्की बारिश हुई। हवा रुख बदलने पर इसके तेज गति से आगे बढ़ने की संभावना है। इसके बाद वाराणसी में तेज बारिश की संभावना है। इससे पहले सुबह आठ धूप निकली थी। दिन में कई बार बादलों की लुकाछिपी होती रही। दिन का तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम 36.8 और रात का तापमान सामा...