वाराणसी, अगस्त 2 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। हवा के रुख में परिवर्तन होने पर आगामी तीन दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी बन रहे नए निम्न दाब के क्षेत्र से पूर्वांचल में उत्तर-पश्चिम मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। मानसून टर्फ इस समय दक्षिण की ओर बनी है। इससे परिस्थितियां अनुकूल होने के बावजूद बारिश नहीं हो रही है। हवा में बदलाव होने से इसके उत्तर की ओर से खिसकने से तराई के क्षेत्रों के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं। इससे पहले शनिवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। दिन में करीब 11 बजे बूंदाबादी हुई। दिन का तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री कम 31.9 और रात का तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरे दिन करीब 16 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिम हवा चली। सोनभद्र, वाराणसी में...