लखीसराय, जुलाई 26 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार कुशवाहा मार्केट स्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला कार्यालय में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा के अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ता की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से पांच सितंबर को शहीद जगदेव बाबू शहादत एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में पार्टी के संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल युवा लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला प्रभारी हिमांशु पटेल ने बताया कि महारैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा उपेंद्र कुशवाहा मौजूद रहेंगे। रैली की सफलता के लिए राज्य के सभी जिलों में तैयारी व समीक्षा बैठक किया जा रहा है। उन्होंने बताया की पिछले 50 वर...