औरंगाबाद, अगस्त 18 -- । राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी द्वारा आगामी 5 सितंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाली संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली की तैयारी को लेकर बारुण प्रखंड के पंचायत अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव सह नवीनगर विधानसभा प्रभारी रणधीर कुमार सिंह ने की। बैठक में पंचायत अध्यक्षों ने महारैली को सफल बनाने का संकल्प लिया और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पटना पहुंचाने का आह्वान किया। विस प्रभारी ने कहा कि बिहार में परिसीमन सुधार अति आवश्यक है। इससे लोकसभा सीटों की संख्या लगभग 55 तक और विधानसभा सीटों की संख्या चार सौ तक हो सकती है। उनका कहना था कि यदि सीटों की संख्या बढ़ेगी तो सांसद और विधायक के क्षेत्रफल में कमी आएगी, जिससे विकास कार्य अधिक प्रभावी तरीके से हो पाएंगे और...