दरभंगा, मई 20 -- दरभंगा। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनन्द ने कहा कि हम परिसीमन सुधार के संकल्प को किसी भी हाल में पूरा करेंगे। इसी सिलसिले में अगामी 25 मई को रोहतास के बिक्रमगंज और आठ जून को मुजफ्फरपुर में रालोमो की ओर से संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली का आयोजन किया गया है। प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अनंत कुशवाहा, प्रदेश महासचिव रामशंकर हरि उर्फ डॉ. सौरभ, जिला महासचिव परवेज आलम, राजा पासवान, मिठ्ठू कुमार ठाकुर, आशीष साह समेत अन्य नेता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...