महाराजगंज, जून 10 -- महराजगंज, निज संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 को लेकर तैयारी चल रही है। इसके लिए पांच जून को परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। महराजगंज में परिसीमन का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। जिला प्रशासन ने परिसीमन की शून्य रिपोर्ट शासन को भेज दिया है। ऐसे में 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की भांति 882 ग्राम पंचायतों में ही होंगे। पिछला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल मई 2021 में हुआ था। चार वर्ष बीत चुका है। अब इनका कार्यकाल समाप्त होने में एक वर्ष का समय बचा है। लेकिन कार्यकाल समाप्त होने के छह माह के पहले और कार्य काल समाप्त होने की तिथि के छह माह के अंदर चुनाव कराना होता है। ऐसे में अब चुनाव कराने को लेकर शासन से लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। परिसीमन...