नई दिल्ली, जनवरी 21 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लोकसभा सीटों के आगामी परिसीमन को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। बेंगलुरु में 'सेंटर फॉर सोशलिस्ट स्टडीज' द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि दक्षिण भारत के राज्यों को उनकी प्रगति और सफलता के लिए दंडित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने चिंता जताई कि यदि परिसीमन हालिया जनगणना के आधार पर हुआ, तो दक्षिण भारत के राज्यों की राजनीतिक ताकत कम हो जाएगी। उन्होंने कहा, "राष्ट्र के कहने पर हमने जनसंख्या नियंत्रित की, शिक्षा में निवेश किया और महिलाओं को सशक्त बनाया। लेकिन अब हमें बताया जा रहा है कि इस सफलता के बदले हमारी लोकसभा सीटों की संख्या घटा दी जाएगी।" सिद्धारमैया ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि यदि 2021 या 2031 की जनगणना को आधार बनाया गया, तो कर्ना...