सीतामढ़ी, जुलाई 29 -- शिवहर। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला इकाई की बैठक सोमवार को नगर के एक होटल के सभागार में जिलाध्यक्ष कल्याण पटेल की अध्यक्षता में हुई। इसमें 5 सितंबर को पार्टी द्वारा पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार रैली की सफलता के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में पार्टी के जिला प्रभारी संतोष गुप्ता ने कहा की उपेंद्र कुशवाहा ने हमेशा मुद्दे की राजनीति की है। शक्षिा सुधार, एव कोलेजियम सस्टिम के खिलाफ जन आंदोलन चलाकर उन्होंने अपनी नर्भिीकता का परिचय दिया है। अब उनका आंदोलन लोक सभा एव विधान सभा के परिसीमन को कराने को लेकर है। पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि विगत पचास वर्षो से परिसीमन नहीं होने से बिहार सहित उत्तर भारत के राज्यों को भारी नुकसान है, दक्षिण ...