बागपत, मई 25 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले ग्राम पंचायतों का परिसीमन होगा। जनपद की कई ऐसी ग्राम पंचायतें है, जो वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव के बाद नगर पंचायत या फिर पालिका में शामिल हो चुकी है। ऐसे में कई ग्राम पंचाततें राजस्व ग्राम पंचायतों में शामिल हो सकती है। शासनादेश जारी होने के बाद प्रशासन ने परिसीमन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पंचायतीराज विभाग से ग्राम पंचायतों की सूची के साथ वोटरों की संख्या मांग गई है। शासनादेश के अनुसार पिछले पंचायत चुनाव के बाद कई ग्राम पंचायतों और राजस्व ग्रामों को शहरी क्षेत्रों में शामिल कर दिया गया है। इससे ग्राम पंचायतों की भौगोलिक और प्रशासनिक स्थिति में काफी बदलाव आया है। इस बदलाव के चलते वर्तमान परिसीमन अनुपयुक्त हो चुका है, जिसे चुनाव से पहले दुरुस्त किया जाना जरूरी है। पंचायती राज विभाग की ओ...