गोरखपुर, मई 31 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पंचायतों के परिसीमन का काम पूरा हो गया है। पंचायतों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होना है। इसके साथ ही तीन साल से अधिक समय से जमे एडीओ पंचायत और पंचायत सचिवों के तबादले की रूपरेखा भी तैयार की जाने लगी है। पंचायतों के परिसीमन का काम लगभग पूरा हो चुका है। डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह के मुताबिक पंचायतों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा। सामान्य निर्वाचन 2021 में गठित ग्राम पंचायतों की संख्या 1294 थी। 21 पंचायतें उस समय समाप्त हुई थीं। उसके बाद संख्या 1273 हो गई है। आंशिक प्रभावित आठ गांव है जबकि राजस्व ग्राम के नाम से नव गठित ग्राम पंचायतों की संख्या एक है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायतों का परिसीमन होना अभी बाकी है। जल्द होंगे तबादले पंचायत चुनाव से पहले तीन साल से...