बुलंदशहर, जून 9 -- बुलंदशहर। जिले में ग्राम पंचायतों के परिसीमन के लिए गत दिनों आए आदेश पर जिला प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। समिति को परिसीमन के लिए कोई ग्राम पंचायत नहीं मिली है, ऐसे में जिले की किसी भी ग्राम पंचायत का परिसीमन नहीं होगा। वर्ष 2011 के बाद से जनगणना नहीं हो सकी है तो अफसरों के पास ग्राम पंचायतों का नया डाटा भी नहीं हैं। ऐसे में किसी भी ग्राम पंचायत का परिसीमन जिले में इस बार नहीं होगा। डीएम द्वारा शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों चुनावों को अगले वर्ष 2027 अप्रैल-मई माह में होने की उम्मीद है। शासन द्वारा डीएम को आदेश देकर ग्राम पंचायतों के परिसीमन करने के निर्देश दिए थे। शासनादेश में कहा गया कि पंचायत राज अधिनियम के अनुसार एक हजार आबादी वाली ग्राम पंचायतों को शासन द्वारा पंचायत क...