बस्ती, जनवरी 3 -- बस्ती। विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की आवारा मवेशियों से स्कूल कैम्पस में सुरक्षा के लिए शिक्षकों को नोडल अधिकारी के तौर पर नामित किया जाएगा। परिसर की स्वच्छता के साथ ही नोडल अधिकारी परिसर में आवारा कुत्तों के प्रवेश को रोकने की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके लिए नगर क्षेत्र के प्रधानाध्यापकों को जारी निर्देश में कहा गया है कि स्कूल के एक अध्यापक को नोडल अधिकारी नामित करते हुए संबंधित का मोबाइल नंबर स्कूल में आगमन के प्रमुख स्थान पर अंकित किया जाए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद स्कूलों में आवारा मवेशियों और कुत्तों से बच्चों की सुरक्षा पर शासन स्तर से विशेष जोर दिया जा रहा है। बीएसए अनूप कुमार तिवारी के निर्देश पर बीईओ नगर क्षेत्र विनोद कुमार त्रिपाठी ने प्रधानाध्यापकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। इस...