पौड़ी, अक्टूबर 8 -- पौड़ी परिसर में स्मार्ट कक्षाओं के लिए प्रोजेक्टर बोर्ड लगाने की मांग छात्र संघ ने की है। महासचिव हर्षवर्धन जैन ने बताया कि परिसर में महज दो ही कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड लगे है। ऐसे में अन्य छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि परिसर में 15 से अधिक कक्षाएं संचालित हो रही हैं। स्मार्ट बोर्ड को लेकर महासचिव के साथ ही यूआर अखिल रावत व छात्र प्रतिनिधि दुर्गा खंखरियाल ने परिसर निदेशक को इस संबंध में एक ज्ञापन भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...