रुडकी, जनवरी 15 -- रोडवेज बस अड्डे के अंदर लंबे समय से बिना अनुमति खड़ी की जा रही यूपी रोडवेज की बसों को गुरुवार को अधिकारियों ने बाहर निकलवा दिया। अनधिकृत रूप से बसें खड़ी रहने से न सिर्फ बस अड्डे की व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, बल्कि डिपो को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा था। रुड़की रोडवेज परिसर में यूपी परिवहन निगम की कई बसें रोजाना बिना किसी अनुमति के खड़ी हो रही थीं। इससे स्थानीय रूटों की बसों को प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहे थे और यात्रियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार यात्रियों की भीड़ और बसों की अव्यवस्थित पार्किंग से जाम जैसी स्थिति बन जाती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...