गाज़ियाबाद, जुलाई 31 -- ट्रांस हिंडन। भारी बारिश के बीच सिद्धार्थ विहार स्थित गंगाजल प्लांट परिसर में भी पानी भर गया। इस कारण दोनों प्लांट ठप हो गए। दोपहर दो बजे एक प्लांट चालू कर दिया गया, लेकिन एक में पानी जाने से तकनीकी खामी आ गई। इस कारण इंदिरापुरम व वसुंधरा के साथ डेल्टा कॉलोनी में भी पानी की आपूर्ति बाधित रही। वहीं नोएडा को भी पूरा पानी नहीं भेजा जा सका। सिद्धार्थ विहार में 240 एमएलडी और 120 एमएलडी के दो प्लांट हैं। प्लांट के पास से गुजर रहा नगर निगम का नाला निजी साइट पर खुदाई के कारण पूर्व में टूट गया था, जिससे प्लांट में पानी भर गया था। यहां अस्थायी रूप से पाइप लगाए गए थे, जिनसे बुधवार रात को हुई बारिश का पानी ओवरफ्लो होकर प्लांट में भर गया। प्लांट के साथ कार्यालय परिसर भी पानी से लबालब हो गया। तड़के तीन बजे दोनों प्लांट ठप हो गए ...