टिहरी, जून 18 -- केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में दिन दहाड़े गुलदार के घूमते देखे जाने से हड़कंप मचा है। परिसर प्रशासन ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए कर्मचारियों, अध्यापकों को सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए घनी झाड़ियों को कटवाना शुरू कर दिया है। श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में इन दिनों ग्रीष्मकालीन अवकाश है, परंतु अध्यापक व कर्मचारी आवश्यक अकादमिक कार्यों में लगे हुए हैं। इसके लिए केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के देशभर के अन्य परिसरों से भी लगभग 70 अध्यापक और कर्मचारी यहां आए हुए हैं। यहां कार्यालय समय में बीते सोमवार को एक कर्मचारी को परिसर किनारे गुलदार दिखाई दिया था। जब तक अन्य लोग यहां पहुंचते गुलदार भाग निकला। फिर मंगलवार दोपहर में अंग्रेजी अध्यापक डॉ अवधेश बिजल्वाण को उसी स्थान पर गुलदार दिखाई दिया। उन्हों...