मुजफ्फरपुर, मई 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू प्रशासन अपने परसियन विभाग में तीन साल से पीने के पानी के लिए आरओ नहीं लगवा पा रहा है। इसके लिए विभाग से वर्ष 2023 से 2025 तक लगातार पत्र भेजा जा रहा है। परसियन विभाग में पेयजल नहीं होने से यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी पानी के लिए तरस जाते हैं। विभाग में शौचालय भी नहीं है, जिससे सबसे ज्यादा परेशान छात्राएं हो रही हैं। परसियन विभाग में चार छात्राएं पढ़ती हैं। पानी की व्यवस्था नहीं होने से छात्र दूसरे विभाग में जाकर पानी का इंजजाम करते हैं। विभाग की तरफ से मार्च 2025 में भी विवि प्रशासन को आरओ के लिए पत्र लिखा गया, लेकिन मई तक विवि से आरओ नहीं लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...