धनबाद, जून 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। समाहरणालय सभागार में रविवार को भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के 15 से 30 जून तक चलने वाले धरती आबा जनभागीदारी अभियान की शुरुआत हुई। एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा ने शुरुआत की। विभिन्न योजनायों के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। मौके पर सोलर पंप, धोती-साड़ी, वन पट्टा, बीज, मूंगफली, रोजगार नियुक्ति-पत्र, मछली जीरा और जाल का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि धनबाद के 196 गांवों में कैंप का आयोजन किया जाएगा। जनजातीय बहुल गांवों में कैंप लगाकर पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, सिकल सेल मिशन, पीएम जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना व पीएम आवास योजना सहित योजनाओं का लाभ देने का प्रयास ...