चम्पावत, फरवरी 26 -- कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उप्र और उत्तराखंड की परिसंपत्तियों के बंटवारे के प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि बंटवारे को लेकर उप्र के सीएम योगी आदित्यानाथ से मिल कर वार्ता करेंगे। ये बात उन्होंने बनबसा में बैठक में कही। बनबसा में बुधवार को सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड और उप्र के सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। सतपाल महाराज ने उप्र के सिंचाई मंत्री से फोन पर वार्ता कर भारत-नेपाल को जोड़ने वाले पुल के खुलने की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया। सथ ही एंबुलेंस आदि के मामले में समय की पाबंदी को समाप्त करने को कहा। उन्होंने टनकपुर स्थित एनएचपीसी के पुल को भारी वाहनों के लिए खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा से वार्ता कर टनकपुर में बन रही ड्राई डॉग रोड को आवाग...