देहरादून, जुलाई 2 -- देहरादून। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के साथ परिसंपत्तियों के मामले कई दौर की बैठकों के बाद अब भी लटके हुए हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शीघ्र ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे। इस संबंध में बुधवार को सचिवालय में सीएम धामी ने अधिकारियों की बैठक ली और ताजा अपडेट लिया। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन मामलों में दोनों राज्यों के बीच पिछली बैठक में सहमति बनी थी, उनमें से जिन मामलों में कार्यवाही गतिमान है, उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनका जल्द समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री धामी दोनों राज्यों के अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामले में जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे। बैठक में अधिकारियों की ओर से बताया गया कि दोनों रा...