संभल, नवम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के लिए प्रमुख विषयों के मॉडल प्रश्नपत्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। परिषद के अनुसार 18 फरवरी से प्रस्तावित बोर्ड परीक्षाओं से पहले इन मॉडल पेपरों के आधार पर छात्र अपने विषयों की बेहतर तैयारी कर सकेंगे। मॉडल पेपरों का स्वरूप इस बार विशेष रूप से ऐसा बनाया गया है, जिससे प्रश्नपत्र पैटर्न का स्पष्ट अंदाज़ मिल सके। खासतौर पर हाईस्कूल में पहली बार बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र इन प्रश्नपत्रों को देख कर आसानी से समझ सकेंगे कि प्रश्न किस प्रकार पूछे जाएंगे, उत्तर किस तरीके से लिखना है और मूल्यांकन की प्रक्रिया किस आधार पर होगी। शिक्षकों और शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि मॉडल प्रश्नपत्र छात्रों के लिए परीक्षा का खाका साबित होंगे। इससे न ...