रांची, मई 18 -- रांची। विश्व हिंदू परिषद रांची ग्रामीण की बैठक टेंडर रातू में रविवार को हुई। इसमें जिला के प्रमुख कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। बैठक में प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र एवं प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख सह विभाग पालक कृष्ण कुमार झा भी शामिल हुए। बैठक में परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के प्रशिक्षण वर्गों में जाने वाले दायित्ववान कार्यकर्ताओं की सूची बनाई गई। 20 से 25 मई के बीच सभी प्रखंडों में बैठक कर संगठन विस्तार करने की योजना बनाई गई। जिला के सभी प्रखंडों में विश्व हिंदू परिषद का सत्संग एवं बजरंग दल का मिलन केंद्र तथा सेवा कार्य सुचारू रूप से चले इस पर जोर दिया गया। बैठक में विभाग सत्संग प्रमुख रोशन चौधरी, जिला मंत्री लाल लोकनाथ शाहदेव, जिला मिलन केंद्र प्रमुख गुलाब सिंह, बजरंग सिंह, आशीष, अरुण, शक्ति सहित अन्य उपस्थित थे।...