जमशेदपुर, मार्च 18 -- जमशेदपुर।विश्व भोजपुरी विकास परिषद् एवं सिंहभूम केन्द्रीय एवं वरिष्ठ नागरिक समिति ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से टाटा-बक्सर ट्रेन के परिचालन के समय में परिवर्तन का सुझाव दिया है। परिषद के अध्यक्ष शिव पूजन सिंह ने ट्रेन के परिचालन समय का उल्लेख करते हुए इसे अव्यावहारिक बताया है। क्योंकि यह ट्रेन बक्सर रात 10:50 में पहुंचती है और सुबह 3:45 में बक्सर से खुलकर शाम 5:25 में टाटा आती है। इसके कारण न तो उधर से आने वालों के लिए यह उपयोगी है न यहां आकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जाने वालों के लिए। इसलिए परिषद ने ट्रेन को सुबह 5 से 6 बजे के बीच टाटानगर से खोलने और शाम 7 बजे से 8 बजे के बीच बक्सर पहुंचाने का आग्रह किया है। ऐसा होने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने में सुविधा होगी। साथ ही ट्रेन में पैंट्री कार की भी व्यवस्था की मा...