घाटशिला, जनवरी 29 -- पाड़ा मैदान में बुधवार को आदिवासी मूलवासी विकास परिषद पोटका का मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता निरुप हांसदा ने की। इस दौरान परिषद के उद्देश्य पर चर्चा की गई। इससे पूर्व संगठन का विस्तार किया गया। शुरुआत में उपस्थित सदस्यों का सुझाव लिया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह संगठन पोटका प्रखंड को शोषण मुक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रखंड में सरकारी व्यवस्था शिथिल हो गई है। बिना रिश्वत आम लोगों का कोई काम नहीं हो रहा है। जंगल में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई, लौह अयस्क व बालू की तस्करी सहित अवैध धंधे बेरोकटोक जारी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पेसा कानून लागू करने के निर्णय का 28 वर्ष बाद भी पालन नहीं हो पाया है। इन मुद्दों पर परिषद ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की रुपरेखा तय की जाएग...