मिर्जापुर, मई 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से परिषद के संस्थापक सदस्य स्व. बीएन सिंह की कर्मचारियों ने रविवार को पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर कलेक्टरेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य कर्मचारियों ने बीएन सिंह को याद करते हुए संगठन के प्रति दिए गए उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कर्मचारियों का संरक्षक बताया। इस दौरान संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्र, कलक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष बृजेश सिंह, जिलामंत्री पूनम सिंह, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलामंत्री राजाराम, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष पीयूष दुबे, लेखा संवर्ग के जिलाध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल, एडीओसी यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष कर्नल अशोक सिंह, चकबंदी लेखपाल यूनियन के साथी सर्वेश कुमार मिश्र उपस्थित रहे। संचालन जिलामंत्री राकेश तिवारी ...