धनबाद, जुलाई 8 -- झरिया। झरिया लाल बाजार स्थित यशोमति श्री विद्या निकेतन स्कूल में सोमवार को भारत विकास परिषद धनबाद की ओर से बाल संस्कार शिविर आयोजित की गई। शिविर में 50 से अधिकबच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न रचनात्मक एवं संस्कारपरक कार्यक्रम आयोजित की गईं। नृत्य प्रतियोगिता, राखी मेकिंग, वंदना प्रस्तुति, फायरलेस कुकिंग,भाषण प्रतियोगिता, प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में परिषद के प्रांत पदाधिकारी एवं शाखा के वरिष्ठ सदस्य संजय जैन, अध्यक्ष किसन गोयल, सचिव सुदीप चक्रबर्ती, कोषाध्यक्ष पवित्र तुलसीयान, कार्यक्रम संयोजक पंकज कुमार, दीपा तुलसीयान, साधना शूद, बबिता जैन, अरुणा भगानिया, विद्यालय अध्यक्ष जय प्र...