देवरिया, जनवरी 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। परिषद के पीएम श्री विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने व विद्यालयों की निगरानी करने के लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। प्रत्येक विद्यालयों पर दो शिफ्टों में दो सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। सुरक्षा का जिम्मा प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) को दिए जाने की तैयारी है। जिले में 2121 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। जिसमें 33 परिषद के पीएम श्रीविद्यालय हैं। पीएम श्री विद्यालय जिले के पथरदेवा विकास खण्ड में दो, गौरीबाजार में दो, बैतालपुर में दो, बरहज में तीन, रामपुर कारखाना में दो, देवरिया सदर में दो, बनकटा में दो, भागलपुर में दो, देसही देवरिया में एक, रुद्रपुर में दो, तरकुलवा में दो, भाटपार रानी में दो, भलुअनी में एक, सलेमपुर में पांच, लार में एक एवं भटनी में दो स्थित हैं। इन विद्यालयों में ...