संभल, दिसम्बर 6 -- हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार ने परीक्षा तैयारियों को लेकर सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीआईओएस ने बताया कि केन्द्र व्यवस्थापकों, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों, प्रयोगात्मक परीक्षकों, कक्ष निरीक्षकों तथा मूल्यांकन परीक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक है कि सभी शिक्षक-कर्मचारियों का अद्यतन विवरण परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर समय से अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में कार्यरत प्रत्येक शिक्षक की सूचना को अपलोड करने से पहले प्रधानाचार्य स्वयं पूरी सतर्कता और गहनता से जांच कर लें। विशेष रूप से शिक्षक का नाम, पदनाम, जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि, मोबाइल नंबर, शैक्षिक अर्हता तथ...