दुमका, दिसम्बर 3 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए शिकारीपाड़ा महाविद्यालय के समय परिवर्तन की मांग की है। विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सूरज कुमार पाल ने कहा कि दुमका जिला में तापमान में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है। जिससे शीतलहरी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अचानक कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। सुबह से कोहरा छाने लगा है, शीतलहर भी चल रही हैं। इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को हो रही है। छोटे बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है, स्कूल जाना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। ठंड के कारण अभिभावकों को परेशान होना पड़ रहा है। कई अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में भी कतरा रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों की ...