सिद्धार्थ, फरवरी 8 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। स्कूल हर दिन आएं (शारदा) कार्यक्रम के तहत जिले के 2242 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में आउट आफ स्कूल छात्रों के अधिक से अधिक नामांकन पर जोर दिया जा रहा है। सभी विद्यालयों में शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें इस वर्ष विद्यालय में प्रवेश लेने वाले ऐसे आउट आफ स्कूल छात्रों को सम्मानित किया जाएगा जिनकी कक्षा में सर्वाधिक उपस्थिति रही है। इस लिहाज से प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। ऐसे छात्रों के अभिभावकों का भी सम्मान किया जाएगा। शारदा संगोष्ठी के लिए प्रत्येक विद्यालय को 2305 रुपये और वार्षिकोत्सव के लिए 695 रुपये दिए गए हैं। विद्यालय में खेलकूद प्रतियोग...