संवाददाता, मई 5 -- संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत हरिहरपुर में जैसा कंपोजिट स्‍कूल बन रहा है वैसा आपने शायद ही कहीं और देखा हो। जी हां, यहां प्रदेश का सबसे हाईटेक परिषदीय विद्यालय बन रहा है। इसका निर्माण काफी तेजी से चल रहा है। जल्द ही तैयार भी हो जाएगा। तीन मंजिला बन रहे इस विद्यालय के भवन में लिफ्ट के साथ ही सभी तरह की हाईटेक सुविधाएं होंगी। विद्यालय संसाधनों के मामले में प्राइवेट स्कूल को टक्कर देगा। साथ ही प्रदेश के लिए रोल मॉडल भी बनेगा। वर्तमान समय में विद्यालय की तीनों मंजिल लगभग तैयार हो गई है। अब फिनिशिंग का काम चल रहा है। उम्मीद है जल्द ही पूरा हो जाएगा। नगर पंचायत हरिहरपुर प्रदेश ही नहीं देश में विकास के नाम पर सबसे आगे रही है। नगर पंचायत की सड़कें फोरलेन और सिक्स लेन हैं। नगर पंचायत कार्यालय कॉर्पोरेट ऑफिस की तरह हाईटेक बना है।...