बदायूं, सितम्बर 13 -- सहसवान। उप्रावि खंदक में चोरों ने स्कूल के ताले तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित आवश्यक सामान चोरी कर लिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक माहेश्वरी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दिल्ली हाइवे किनारे खंदक गांव पर स्थित परिषदीय जूनियर हाईस्कूल में चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसकर कमरों के ताले तोड़ दिए और स्मार्ट क्लास की कक्षाओं में रखे इन्वर्टर, बैटरी, सीसीटीवी कैमरे, पंखा, साउंड सिस्टम सहित उपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निकाल ले गए। प्रधानाध्यापक माहेश्वरी देवी ने बताया कि सुबह जब विद्यालय पहुंची तो सभी ताले टूटे हुए थे और स्कूल खुला पड़ा देखकर चौंक गईं। अंदर देखने पर कार्यालय और सभी स्मार्ट क्लास की कक्षाओं के ताले टूटे पाए गए तथा सामान गायब था। शिक्षकों ने बताया कि पिछले साल भी इसी प्रकार ...