रामपुर, सितम्बर 12 -- नगर के मुख्य बाजार निवासी शोभित गुप्ता ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री वैश्नवी गुप्ता परिषदीय स्कूल चाऊपुरा में पढ़ती है। बृहस्पतिवार की दोपहर वह भोजनावकाश में घर खाना खाने आई थी। खाना खाकर जब वह वापस स्कूल पहुंची तब विद्यालय के एक शिक्षक ने उसे बिना कुछ पूछे रोक लिया और कई थप्पड़ जड़ दिए। आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा के सीने पर लात भी मारी। जिससे वह घायल हो गई और उसका खून बहने लगा। परिजनों का कहना है कि जब वे शिकायत करने स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने उन्हें भी अपमानित कर स्कूल से भगा दिया। पीड़ित परिवार ने घटना की विभाग के संबंधित अधिकारियों से जांचकर संबंधित शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की तहरीर पुलिस को भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...