मैनपुरी, फरवरी 17 -- राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत चयनित ब्लॉक किशनी के परिषदीय विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों की एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई। पुस्तकालय, इलेक्ट्रिकल संकाय की कक्षाओं में संस्थान के प्रवक्ताओं द्वारा कुछ प्रयोग करते हुए बच्चों में तकनीकी एवं विज्ञान के प्रति उनकी अभिरुचि के संबंध में बात की। बच्चों को कंप्यूटर साइंस की लैब में प्रवक्ता विवेक तिवारी ने लोकल एरिया नेटवर्क व अन्य नेटवर्क की प्रोसेसिंग व कंप्यूटर के चरणबद्ध विकास के बारे में बताया। मैकेनिकल संकाय के प्रवक्ताओं द्वारा सभी बच्चों को मशीनों के आधुनिकरण एवं ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की बारीकियां को समझाया गया। संस्थान निदेशक प्रोफेसर दीपेंद्र सिंह द्वारा बच्चों को संस्थान का भ्रमण कराया गया। यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्य...