पीलीभीत, जनवरी 29 -- पीएमश्री विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिपेक्ष्य में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का निजी विद्यालयों के साथ युग्मन (ट्विनिंग/पेयरिंग) प्रोग्राम के तहत मंगलवार को सरकारी स्कूल के बच्चों एवं अध्यापकों ने निजी स्कूल भ्रमण किया। शिक्षण कार्य सहित कई जानकारी हासिल कीं। बताते हैं कि परिषदीय विद्यालयों के छात्रों का निजी विद्यालयों के साथ युग्मन कार्यक्रम के तहत शिक्षकों से बेहतर सहयोग, समन्वयक के साथ ही विद्यालयों के बीच पारस्परिक सकारात्मक एवं सहयोगात्मक वातावरण को सृजन करना आदि है। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय खासपुर के बच्चे और शिक्षक माधोटांडा के विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में पहुंचे। प्रधानाचार्य अविनाश कौर, प्रबंधक विकास गुप्ता ने भ्रमण पर आए बच्चों को ब...