कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर। पीएम श्री स्कूल के 104 बच्चों ने आईआईटी कानपुर में एक्सपोजर विजिट की। बच्चों ने प्रोफेसर एचसी वर्मा के शिक्षा सोपान आश्रम में विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों और प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। उन्होंने वायु दाब, चुंबकीय बल, विद्युत परिपथ और ध्वनि तरंगों जैसे विज्ञान के मूलभूत सिद्धांतों को प्रत्यक्ष रूप से देखा और समझा। जिला समन्वयक प्रबोध प्रताप सिंह ने बताया कि इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना विकसित करना है। समन्वय नोडल एसआरजी अलका गुप्ता, बीईओ भरत कुमार वर्मा ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...