हरदोई, दिसम्बर 9 -- हरदोई। जिले के परिषदीय स्कूलों में 11 दिसंबर से मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को मेन्यू में नई व्यवस्था लागू की गई है। बीएसए डॉ. अजित सिंह ने बताया कि माह के पहले गुरुवार को मूंगफली की चिक्की, द्वितीय गुरुवार को गजक, तीसरे गुरुवार को पुन: मूंगफली की चिक्की प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 20 ग्राम की मात्रा में दी जाएगी। हेडटीचर और इंचार्ज हेडटीचर यह सामग्री विद्यालय में बच्चों को उपलब्ध कराएंगे। इसका भुगतान विद्यालय द्वारा संचालित मिडडेमील निधि खातों से एक-एक माह के अंतराल पर प्राप्त होने वाले बजट से होगा। विद्यालय स्तर पर क्रय की जाने वाली खाद्य सामग्री के बिल आदि सुरक्षित रखने होंगे। इसकी समीक्षा भी समूह, एसएमसी, ब्लाक जनपद व राज्य स्तरीय निरीक्षण में होगा। बीएसए ने चेतावनी दी है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरत...