गोंडा, अगस्त 30 -- गोंडा, संवाददाता। मुजेहना शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसहूपुर में शनिवार को ग्राम शिक्षा चौपाल व परिचय पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेशराम बारी, चेयरमैन प्रतिनिधि रक्षाराम वर्मा ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया। प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र कुमार सिंह और जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ शरद कुमार सिंह ने अतिथियों को बुके व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया । विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अतिथियों ने सभी छात्रों को परिचय पत्र वितरित किया। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश शुक्ला, रंगनाथ शुक्ला, डॉ. बीबी सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, श्री विवेक तिवारी, मुशीर सिद्दीकी, रिजवान अंसारी, ज...