चंदौली, सितम्बर 12 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज कस्बा स्थित बीआरसी पर गुरुवार को शिक्षोन्नयन गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों और नई शिक्षण पद्धतियों पर विचार साझा किए। गोष्ठी में विशेष रूप से बच्चों में अधिगम सुधार, डिजिटल शिक्षा के प्रसार और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। बीएसए सचिन कुमार ने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ होती है। शिक्षकों की भूमिका केवल ज्ञान देने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे बच्चों में संस्कार, नैतिकता और सामाजिक चेतना का संचार भी करते हैं। आज के दौर में हमें तकनीकी साधनों के साथ शिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा। वहीं सेवानिवृत्त हुए शिक्षामित्र नित्यानंद पाण्डेय को भावभीनी विदाई देते हुए बीएसए ने क...