बरेली, दिसम्बर 5 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी परिषदीय विद्यालयों के नैनिहालों को मार्च माह तक प्रत्येक गुरुवार को मध्यान्ह भोजन योजना के साथ चिक्की, गुड़-तिल, मूंगफली की गजक, रामदाना का लड्डू और बाजरे का लड्डू खाने को मिलेगा। दिसंबर से मार्च तक सप्लीमेंट्री न्यूट्रीसन में बांटी जाने वाली खाद्य सामग्री के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण में खाद्य सामग्री का वितरण न मिलने पर संबंधित प्रधानाध्यापक और एबीएसए जिम्मेदार होंगे। पीएम पोषण मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत अतिरिक्त पोषक तत्व उपलब्ध कराए जाने के लिए फ्लैक्सी फंड से विद्यालय के छात्रों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रिएशन के अंतर्गत अतिरिक्त खाद्य सामग्री चिक्की, गजक और बाजरे का लड्डू बांटा जाएगा। बीएसए डॉ. विनीता ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए...