प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 1 -- गौरा। विद्यालय में बच्चों के नामांकन एवं उपस्थिति बढ़ाने के लिए गौरा के विभिन्न विद्यालयों से नामांकन रैली निकाली गई। रैली में अभिभावकों से जनसंपर्क, बच्चों को विद्यालय में आने के लिए प्रेरित किया गया। कम्पोजिट विद्यालय डिघवट, प्रा.वि. लरहा का पूरा, प्रा.वि. फतनपुर, सराय सुल्तानी, बनवारपुर आदि में बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत कर मिठाई दी गई। विद्यालय में स्वागत से बच्चों में उत्साह का माहौल था। नामांकन रैली का नेतृत्व खंड शिक्षा अधिकारी गौरा अमित कुमार दुबे, एआरपी हिंदी शैलेश मिश्र, अम्बिकेश मिश्र, मकशूद शफात, अरविन्द बिन्द, लक्ष्मी नारायण मिश्र, प्रधानाध्यापक आशुतोष शुक्ल ने किया। रैली में बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों एवं आगनबाड़ी ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...