शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- शााहजहांपुर,संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू होंगी, जो तीन दिसंबर तक दो पालियों में चलेंगी। परीक्षा पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक होगी। कक्षा एक की परीक्षा पूरी तरह मौखिक होगी। कक्षा दो और तीन में लिखित व मौखिक परीक्षा 50-50 प्रतिशत वेटेज के साथ होगी। लिखित परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। मौखिक परीक्षा का समय प्रधानाध्यापक अपनी सुविधा अनुसार निर्धारित करेंगे। सभी प्रश्नपत्र डायट स्तर पर तैयार कर बीएसए को समय से उपलब्ध कराए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...